India VS Afghanistan Asia Cup: MS Dhoni Subtly Raises Question On Umpiring. Former India captain Mahendra Singh Dhoni, who took over the captaincy role once again against Afghanistan in the Asia Cup Super Four encounter, indirectly lamented the incorrect decisions made by the umpire in the course of the match.
#IndiaVSAfghanistan #AsiaCup2018 #MSDhoni
महेंद्र सिंह धोनी ने ख़राब फैसले को लेकर किया अंपायरिंग पर हमला | धोनी ने अंपायर के कुछ फैसलों पर भी इशारों ही इशारों में नाराजगी जताई। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'हमें कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन पर हम बात नहीं कर सकते क्योंकि मैं जुर्माना नहीं भरना चाहता।